श्रावस्ती, नवम्बर 12 -- श्रावस्ती। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गोठवा निवासी बबलू (20) पुत्र शोभाराम के माता पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। जबकि बहन की शादी नेपाल राष्ट्र में हुआ है। बबलू घर में अकेले ही रहता था। मंगलवार देर शाम को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के पंखे से फांसी के फंदे में लटका पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...