रायबरेली, नवम्बर 25 -- महराजगंज,संवाददाता। थुलवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के गुमान सिंह का पुरवा मजरे ओनई जंगल गांव में 33 वर्षीय महिला की घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव उसके घर के दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गुमान सिंह का पुरवा मजरे ओनई जंगल गांव की रहने वाली 33 वर्षीय महिला अनीता देवी पत्नी नरेंद्र कुमार का शव उसके घर पर ही दूसरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के ...