संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में 26 वर्षीय युवक का घर के भीतर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने टेलीफोन के माध्यम से पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा थाना क्षेत्र की तुरकौलिया नायक गांव निवासी लाल बिहारी का बेटा सूरज निषाद (26) छत में लगे पंखे की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे से लटक गया। घर के लोग मोबाइल लेने के लिए उसके कमरे में दाखिल हुए तो उसे लटकता देखा। शोर मचाना शुरू कर दिए। शोर सुनकर आज पड़ोस के तमाम लोग एकत्रित हो गए और इसी बीच किसी ने घनघटा पुलिस को सूचित कर दि...