गढ़वा, मई 7 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत खुरी गांव के कोरवा टोला में सोमवार देर रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उसका शव पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय मोहन कोरवा ने बारात में जाने के लिए अपनी मां से पैसे मांगा था। नहीं मिलने पर गुस्से में रात में ही घर से निकल कर भाग गया। उसके बाद घर से महज 100 मीटर दूरी पर पेड़ में चढ़कर दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर से निकलने के बाद परिजनों ने रात में ही काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकता देखा। सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि उदय भुइयां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर...