आगरा, मई 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश नगर इलाके में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता कमरे में फंदे पर लटके मिली। परिजन उसे उपचार को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने विवाहिता की हत्या का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया है। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब सात बजे लवकुश नगर में ससुरालीजनों ने विवाहिता 23 वर्षीय रीना पत्नी भूपेंद्र कुमार को कमरे में फंदे पर लटका देखा। उसे फंदे से उतारकर उपचार को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मायके पक्ष से मृतका के पिता नगला महर जी थाना सिढ़पुरा निवासी ब्रजेश व अन्य लोग पहुंच गए। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी अपनी बे...