मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- नगर के प्रजापति मोहल्ला होली चौक में एक महिला तनाव में आकर फांसी पर लटक गई। दूसरे कमरे में मौजूद बेटे को जैसे ही आवाज सुनाई पड़ी, वह दौड़ा चला आया और मां को पकड़कर फंदे से उतारा। इस बीच महिला पूरी तरह से बेसुध हो गई। पड़ोसियों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर किया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। बिलारी के गांव मोहनपुर के रहने वाले दिनेश अपनी पत्नी पुष्पा के अलावा तीन बेटे ऋतिक, संजय, आनंद के अलावा बेटी पूनम के साथ बिलारी के मोहल्ला होली चौक में किराये के मकान पर रह रहे थे। दिनेश ट्रक चालक है और जो मौजूद समय में ट्रक लेकर बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि काफी समय से महिला पुष्पा गुमशुम थी और किसी से बात नहीं कर रही थी। बेटे ऋतिक ने बताया क...