श्रावस्ती, दिसम्बर 11 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के चरागाह बैदौरा निवासी अजमत (34) पुत्र रियासत बाबा पारिवारिक कलह के चलते बुधवार शाम को फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना से पहले उसने अपने बच्चों को दूध लेने के लिए बाजार भेज दिया था। बच्चे घर लौटे तो पिता को फंदे पर लटका देख चीखने चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने फंदे को काटकर अजमत को नीचे उतारा और सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...