कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के रामपुर गांव में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब परिजनों को युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इंस्पेक्टर महेश कुमार के मुताबिक प्रथमदृष्टया घटना की वजह प्रेम प्रसंग आ रहा है। रामपुर गांव निवासी श्रीपत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने अपनी इकलौती 19 वर्षीय बेटी मनोरमा की शादी तय कर दी थी। शादी अप्रैल 2026 में होनी थी। शादी की कुछ तैयारियां तकरीबन अंतिम चरण में थीं। लेकिन, लोगों के अनुसार युवती किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और उसी को लेकर वह कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। घरवालों ने शादी तय कर दी थी और रिश्तेदारी मेहमानों तक को सूचना दे दी गई थी। लेकिन, मनोरमा खुद उस ...