बागपत, नवम्बर 10 -- बिनौली थाना क्षेत्र के माखर गांव के जंगल में एक नलकूप के बाहर खड़े अमरूद के पेड़ पर रविवार की सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। माखर गांव में निवासी फूलदास के 23 वर्षीय पुत्र सोनू का शव गांव जंगल में शोराज सिंह के नलकूप के बाहर खड़े अमरूद के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह ग्रामीण खेतों पर गए, तो वहां सोनू का शव का पेड़ पर लटका मिला। जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंच गए। जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में जाकर शव को कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्...