मैनपुरी, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मूले में 35 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 7 बच्चों का पिता था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले निवासी अतर सिंह पुत्र रामभरोसे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार के लोग घटना के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार ...