बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि पुलिस आत्महत्या बता रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र सोमवीर सिंह निवासी गांव मुमरेजपुर की पत्नी रश्मि ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत में लग रहे पाइप पर चुनरी से फांसी फांसी लगा ली। जब मृतका का पति सचिन ऊपर छत पर बने कमरे के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी ने अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर रखा है। जब उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। सचिन ने परिजनों को चिल्लाया और दरवाजा तोड़ा गया तो तब तक फांसी के फंदे पर लटकी रश्मि की मौत हो चुकी थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर सोमवीर सिंह न...