बुलंदशहर, जनवरी 29 -- रामघाट थाना क्षेत्र में ग्राम परिहावली स्थित एक आम के बाग में परिहावली निवासी 45 वर्षीय किसान ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मृतक का शव पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्राम परिहावली के जंगल में ग्राम निवासी धर्मवीर (45 वर्ष) पुत्र परम सिंह ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगा ली। ग्रामीणों ने जब फांसी के फंदे पर धर्मवीर को लटके हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामघाट पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। सूचना पर पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से आवश्यक सबूत इकट्ठे किए हैं। रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक किसान था और बताया गया है कि उसके ग्रह क्लेश होती थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही...