मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नीमनगर में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही चीख पुकार मच गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नीमनगर 17 वर्षीय नीकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार मंगलवार की रात घर से चला गया था। वह रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। रात एक बजे के करीब उसका शव गांव के निकट पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी सुग्रीव सिंह मौके पर पहुंच गए। परिजन घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की क...