कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बैगवां गांव निवासी एक युवक की लाश बुधवार शाम घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पत्नी से अनबन के चलते खुदकुशी किए जाने की चर्चा है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बैगवां निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र अशोक कुमार किसानी करता था। चर्चा है कि किन्हीं बातों को लेकर पत्नी से उसकी पटती नहीं थी। लगभग 15 दिन पहले पत्नी लक्ष्मी ने उसकी मां यानी अपनी सास को पीटा भी था, जिससे उनका हाथ टूट गया था। इस घटना के बाद पत्नी अपने मायके करारी के भइला मकदूमपुर चली गई थी। तब से युवक और ज्यादा तनाव में रहने लगा था। बुधवार की शाम उसकी लाश घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। यह देख परिवारीजन चीख पड़े। शोर शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड...