गंगापार, फरवरी 13 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव में बुधवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। कुलमई गांव निवासी 34 वर्षीय मसुरिया दीन रात में मायके गई पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था। वह उसे घर आने के लिए कहा तो पत्नी ने आने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। युवक ने गुस्से में आकर नायलान की रस्सी से लटक कर अपनी जान दे दी। गुरुवार सुबह काफी देर तक मसुरिया दीन नहीं उठा तो पड़ोसी उसके घर की तरफ गए तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी करछना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दरोगा रमेश मिश्रा ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसुरियादीन इकलौती संतान था। वह मजदूरी का काम करता था। पहले ही उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी...