मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत हसरा गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति ने गुरुवार की रात 9:30 बजे घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय राधेश्याम पटेल पत्नी के साथ मड़िहान थाना क्षेत्र के हसरा गांव में रहकर खेती बारी करते थे। गांव में चर्चा है कि घरेलू कलह से ऊबकर अधेड़ ने गुरुवार की रात घर के अंदर बांस की बल्ली में मोफलर के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया। पत्नी के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बाली मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण अभी तक सामने नहीं...