धनबाद, जनवरी 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के करीबियों के घर एक बार फिर धनबाद पुलिस की टीम ने दबिश दी। वासेपुर, पांडरपाला और भूली ओपी क्षेत्र के कुल 12 ठिकानों पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सोमवार की सुबह पांच बजे एक साथ छापेमारी की। करीमगंज में पुलिस ने भोलू खान के भाई व गैंगस्टर फहीम खान के साले बबलू खान के घर को भी खंगाला। छापेमारी में एक ठिकाने से ढाई लाख रुपए नकद, जमीन के 40 डीड, कई पासबुक, चेक, रजिस्टर सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें जब्त की गईं। दुबई में छिप कर प्रिंस खान अपने करीबियों की मदद से धनबाद सहित राज्य के दूसरे जिलों में कारोबारियों को रंगदारी के लिए तंग कर रहा है। पुलिस लगातार प्रिंस के गुर्गों को दबोच कर जेल भेज रही है, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा है। प्रिंस और उसके शागिर्दों की कारस्तानी के खिलाफ पुलि...