वाराणसी, नवम्बर 26 -- सारनाथ (वाराणसी)। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने सारनाथ के थाई बौद्ध मंदिर और 80 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा के चारों ओर फसाड लाइट लगाने का निर्णय लिया है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने इसका काम शुरू कर दिया है। परियोजना के तहत बुद्ध प्रतिमा और मंदिर परिसर को रंगीन फसाड लाइटों से सजाया जाएगा। लाइटों की टाइमिंग ऑटोमेटिक होगी और शाम के अंधेरे में कई रंगों में जगमगाएंगी। यह परियोजना लगभग 20 दिनों में पूरी होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...