धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता फसल सुरक्षा के लिए धनबाद के किसानों को रसायनों का वितरण किया गया। इसमें किसानों को ट्राईकोडर्मा, कार्बेंडाजिम, बोरोन, इमिडाक्लोरोप्रिड,पीएसबी, नीम तेल, फोरमैन ट्रैप आदि का वितरण किया गया। यह वितरण फसल सुरक्षा योजना से किया गया। पौधा संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बलियापुर कृषि उत्थान महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सदस्यों को फसल सुरक्षा योजना के से रसायनों का वितरण किया गया। इस दौरान फसल दीदियों को कीटनाशक के प्रयोग करने की विधि का डेमो कर के दिखाया गया। डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से खेती से जुड़े लोगों को उत्साह वर्धन के साथ-साथ प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने कहा कि दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह भी एक अच्छी पहल है। मौके पर कृषि व...