आजमगढ़, मार्च 9 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय बीज गोदाम पर शनिवार को फसल सुरक्षा के लिए ब्लाक स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारियों व किसानों को प्रशिक्षित किया गया। नेशनल पेस्ट सर्वेलेंस सिस्टम (एनपीएसएस) के विषय में जानकारी दी गई। प्रभारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि ऐप के माध्यम से फसलों में कीड़े, बीमारी का आईपीएम तकनीक से प्रबंधन कर किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है। केंद्र के वैज्ञानिक डा. बसवराज कुम्बर ने बताया कि एनपीएसएस ऐप में किसानों का पंजीकरण करवाया गया। केंद्र के अधिकारी मोनल कुमार सिंह ने एनपीएसएस ऐप की वर्तमान में उपयोगिता एवं प्रसंगिकता के विषय में जानकारी दी। केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. बसवराज कुंबर ने भारत सरकार से तैयार किये गए एनपीएसएस ऐप की जानकारी दी। किसानों को खेतों में ले जाकर डाटा फीडिंग कर...