सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। संसद में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के सक्रिय हस्तक्षेप के बाद बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024 (खरीफ) के लंबित भुगतान को शीघ्र कराने का आश्वासन मिला है। सांसद ठाकुर ने सूबे के सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह से मोबाइल पर बातचीत करते हुए आग्रह किया कि सरकार के निर्देशानुसार योजना के तहत जो भुगतान अभी तक लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द सभी जिलों में जारी किया जाए। प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह ने सांसद को बताया कि कुछ जिलों में जांच प्रक्रिया चल रही है, इसलिए वहां भुगतान नहीं हो पाया है। सांसद ठाकुर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीतामढ़ी जिले में कोई जांच नहीं चल रही है, ऐसे में जांच वाले जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भुगतान तुरंत किया जाए। इस पर प्रधान सचिव ने सहमति जताते हुए आश्वासन दिया ...