पटना, सितम्बर 16 -- रबी 2024-25 में फसल सहायता के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। सहकारिता विभाग ने कहा है कि चयनित ग्राम पंचायतों के किसान अंतिम तिथि से पहले विभागीय पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर दें। ऐसा नहीं करने पर उनका दावा अमान्य हो जाएगा। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि चयनित पंचायत की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कार्यालय की सहायता से भी देखा जा सकता है। रैयत किसान अपने अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र (31 मार्च 2023) अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2024 के बाद जारी), स्व घोषणा पत्र एवं गैर रैयत किसान स्वघोषणा पत्र (वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित) अपलोड कर दें। वहीं, रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान के लिए अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र (31 मार्च 202...