गौरीगंज, फरवरी 26 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के हरखूमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति पर आगामी एक मार्च को नैनो उर्वरकों के प्रयोग पर आधारित फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विपणन निदेशक इफको योगेन्द्र कुमार शामिल होंगे। अध्यक्षता गुरू प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष आईएफएफडीसी गुरुग्राम करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हरखूमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति के सचिव अशोक सिंह ने बताया कि विचार गोष्ठी में विभिन्न प्रांतों से आए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रयोग पर आधारित शोधित फाउंडेशन बीजों के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...