लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- धान, मक्का, उरद व मूंगफली फसल का बीमा कराने की अपील कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से की है। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन में अधिसूचित फसलों का बीमा शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई बीमा कराने की अन्तिम तिथि है। धान का 1960, मक्का का 584, उरद का 1120, मूंगफली का 1114 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। आपदा से फसल का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी मुआवजा देगी। किसान सीएससी, बैंक, समिति, कृषि विभाग के कर्मचारियों या बीमा कंपनियों के कर्मचारियों से सम्पर्क करके फसल का बीमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...