चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का अगहनी धान एवं भदई मक्का फसल के बीमा लाभ के लिए बंदगांव प्रखंड के हुडांगदा पंचायत के टेंटईपदा गांव में किसानों का आवेदन फॉर्म भरा जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालसिंह भूमिज ने कहा कि प्रत्येक किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन करना चाहिए। इससे अल्पवृष्टी अति वृष्टी के होने से फसल की क्षति होती है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होती है। इसको देखते हुए फसल बीमा कराना चाहिए। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदानंद होता, जनसेवक नसीम अहमद, स्वयं सेवक संगीता महतो, रविचन्द्र गोप, किसान मित्र सूरज कालिंदी, फनीभूषण महतो, दीपक कुमार नाग, योगेन सरदार, चेतानन्द महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...