गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत क्षेत्रों में जाकर कृषक मित्रों एवं किसानों को जागरूक करने का कार्य करेगा। मौके पर डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसका लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन जमा करने होंगे। जिले के किसान एक रुपए टोकन मनी जमा कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक किसान अपना पंजीकरण नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर कर सकते हैं। फसल बीमा के लिए आवेदन करने हेतु किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, नोटरीकृत बटाईदारी प्रमाणपत्र (यदि ल...