गिरडीह, नवम्बर 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ में कृषकों को फसल बीमा की राशि लगातार कई सालों से नहीं मिल रही है। उक्त बातें कृषक मित्र संघ एवं कृषक संघ द्वारा शनिवार को जमुआ में प्रेस कांफ्रेंस कर कही गई। संघ की ओर से कहा गया कि चाहे जिसकी लापरवाही हो लेकिन जमुआ के कृषकों को फसल बीमा की राशि से पिछले सात आठ सालों से वंचित रखा गया है। कहा कि जमुआ में राजनीतिक इच्छाशक्ति वाले नेताओं का अभाव है। अफसर से काम करवाने में सक्षम नहीं हैं। तभी तो लगातार किसानों के साथ धोखा हो रहा है। कहा कि कृषक मित्र और कृषक इस बार गोलबंद है। इस बार लाल फीताशाही की वजह से कृषकों का कार्य रुका तो हजारों कृषक सड़कों पर उतरने को विवश होंगे। कहा गया कि अनुदानित बीज खाद भी समय पर सरकार नहीं दे पा रही है। सही पीड़कनाशज, खर-पतवार नाशी दवाओं का अभाव है। किसानों को अनुदानित द...