लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने की तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। गैर ऋणी किसान अपना आधार कार्ड, फसल बुवाई घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ सीएससी पर जाकर बीमा करा सकते हैं। इसके अलावा बैंक शाखा में जाकर बीमा करा सकते हैं। फसल बीमा के लिए इस वर्ष यूनिवर्सल सैम्पू इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को नामित किया गया है। जिले के सात हजार से ज्यादा किसान फसल बीमा करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि धान, मक्का, उड़द और मूंगफली का निर्धारित प्रीमियम जमा कर बीमा करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...