कटिहार, अक्टूबर 8 -- समेली,एक संवाददाता कुरसेला थाना क्षेत्र के मोरसंडा टोला के एक महिला किसान ने अपने खेत में लगी परवल फसल को तोड़ कर बर्बाद कर देने एवं मारपीट करने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में महिला किसान प्रमिला देवी ग्राम मोरसंडा टोला ने जिक्र किया है कि मेरे पड़ोस के कुछ लोग सभी ग्राम मोरसंडा टोला ने पांच अक्टूबर की सुबह पांच बजे मेरी जमीन में लगी फसल परवल को उजागर कर बर्बाद कर दिया है। मेरे द्वारा मना करने पर इन लोगों ने मुझे गाली गलौज दी है और लात मुक्का से मेरे साथ मारपीट की और मारपीट कर मुझे खेत में ही गिरा दिया। हो हल्ला होने पर पड़ोस के लोगों ने घटना को देखा और पड़ोसी रूपलाल मंडल ने मेरी जान बचाई। आवेदन में उन्होंने पपीता का फसल भी काट कर बर्बाद कर देने का आरोप लगया हैं। मामले में कुरसेला...