बागपत, मई 23 -- गौना सहवानपुर गांव में आवारा गोवंशों और पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की बढ़ती घटनाओं से परेशान किसानों ने शुक्रवार को पंचायत की। प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारियों से खेतों की तारबंदी कराने की मांग की। गौना सहवानपुर गांव जंगल में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर शुक्रवार को गांव के धर्म यादव के आवास पर पंचायत हुई। वक्ताओं ने कहा कि गांव से सटे हजारों बीघा वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा पशु व गोवंश विचरण करते हैं। इसी वन क्षेत्र से लगी लगभग 4 हजार बीघा जमीन पर किसानों की खेती होती है, जहां खड़ी फसल को गोवंश नष्ट कर रहे हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान की मांग भी की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पं...