सिद्धार्थ, दिसम्बर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। ककरहवा क्षेत्र के किसान गेहूं के साथ ही आलू, सरसों, मटर, टमाटर, गोभी आदि सब्जियों की फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। नील गायों व छुट्टा पशुओं का झुंड खेतों में पहुंच कर फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं। इससे किसान खेतों की रखवाली में रतजगा को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि जंगली सुअर भी खेतों में पहुंच फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के मजिगांवा, बभनी, परैया, खरहरा, भुजौली, बूड़ा, झंगटी,लीलाडिहवा, खैराटी, धनशाई, सेमरी, बरदहवा, तिघरा, लिलसड़ी, हरपौली, मगरहिया आदि गांवों में नील गाय, छुट्टा पशु व सुअर फसलों को अपना निवाला बना रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। किसानों ने प्रशासन से पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...