सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। पराली, गन्ना पत्ती एवं फसल प्रबन्धन हेतु जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने की। गोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये किसान भाइयों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को सफल प्रबंधन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला समन्वयक मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी तथा गन्ना व उधान विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीन के मालिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...