बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने डीएम कुंदन कुमार से सरमेरा प्रखंड में भारी बारिश एवं बाढ़ से हुए धान की फसलों के नुकसान का अविलंब आकलन करवाने तथा किसानों को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बारिश से सैकड़ों किसानों के खेतों में लगी धान की फसल डूब गयी। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। धान का बिचड़ा (मोरी) नहीं मिलने से सैकड़ों बीघे खेतों में अब रोपनी भी नहीं हो पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...