भदोही, नवम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसान फसल नष्ट का दावा दर्ज करा सकते हैं। जिले में चार दिन तक हुई बरसात और तेज हवा से धान की खड़ी फसल खेत में गिरकर नष्ट हो गई है। ऐसे में किसान फसल नुकशान का दावा पीएम फसल बीमा योजना के तहत कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि जिले में चार दिन तक तेज हवा संग निरंतर बारिश होता रहा। इससे फसलों को कई प्रकार का नुकशान हुआ हो तो पीएम फसल बीमा योजना के तहत कृषक अपना दावा दर्ज करा सकते हैं। यदि खड़ी फसल (धान फसल को छोड़कर) में जलभराव, ओलावृष्टि अथवा भूस्खलन के कारण नुकसान हुआ है, तो किसान घटना घटित होने के 72 घंटे के अंदर भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कटाई के बाद रखी फसल में नुकसान की स्थिति में यदि कटाई के बाद सूखने को रखी ग...