कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकिया मजरा मलाक पिंजरी निवासी सत्यम पुत्र मिश्रीलाल ने बताया कि बुधवार को खेत में खड़ी फसल नष्ट करने से मना करने पर पड़ोसी सगे भाई नीरज, अमित, पारस व नीरज की पुत्री पारूल गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...