सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर , संवाददाता। दलित परिवार की चार बीघा खड़ी फसल को 18 नवम्बर को दबंगो ने टैक्टर से जोत कर जमीन पर कब्जा कर लिया। सांसद राकेश राठौर ने पीड़ित बाबू और श्यामलाल की मदद को लेकर डीएम और एसपी को शिकायती पत्र लिखकर नाराजगी जताई और जमीन दलित किसानों को वापस दिलाने और गिरफ्तारी की मांग की । सांसद के पत्र के बाद हरकत में आई सिधौली पुलिस ने 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया की न्यायालय के आदेश पर एसडीएम सिधौली और सिधौली पुलिस ने 4 माह पूर्व गंधौली के दलित परिवार के श्यामलाल व बाबू को जमीन पर कब्जा दिलाया था। उल्लेखनीय है कि बीते 18 नवंबर को गोकुल प्रसाद, शैलेन्द्र,गजराज, मुन्नूलाल, समेत 18 ने दलितो की खड़ी फसल को टैक्टर से जोत कर कब्जा कर लिया । सांसद राकेश र...