प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- उदयपुर। पूरे चंदवरियन (रामपुर कसिहा) निवासी कृष्ण कुमार तिवारी के मुताबिक खेत में अरहर की फसल कटी पड़ी थी। सोमवार शाम गांव के ही आरोपी पहुंचे और फसल में आग लगा दी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए घर जलाने की धमकी दी। पीड़ित भाई प्रमोद के साथ थाने शिकायत करने जा रहा था। रास्ते में आरोपी कई लोगों के साथ मिले और रोक लिया। इसके बाद मारपीट की और तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...