बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग ने दो जगह तांडव किया। फसल जलने के साथ दो भैंस और एक गाय झुलस गई। दमकल के पहुंचने पर दोनों जगह पूरी तरह काबू की जा सकी। दशरथ पुरवा में रामकृष्ण अग्निहोत्री के पुरवा में लगे ट्रांसफार्मर से शॉर्टसर्किट से चिंगारी निकली। चिंगारी से पास रखे सरसों की लाक में आग लग गई। नजदीक रखे सिंचाई वाले पाइप को भी चपेट में लिया। वहीं, एक छप्पर के नीचे बंधी दो भैंस और एक गाय आग से झुलस गईं। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की। दमकल के पहुंचने पर आग पूरी तरह काबू की जा सकी। दूसरी घटना तहसील अतर्रा अंतर्गत ग्राम अनथुआ में घटी, जहां शार्ट सर्किट से गिरी चिंगारी ने करीब 10 बीघा गेहूं की फसल राख कर दी। किसान राज बहादुर सिंह, मलखान सिंह और श...