गोरखपुर, जुलाई 28 -- हरपुर बुदहट। क्षेत्र के परमेश्वरपुर गाव में धान की फसल चराने से मना करने पर एक 30 वर्षीय युवक शिवम शुक्ला को उसके गांव के ही तीन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना 25 जुलाई की शाम को बताई जा रही है। दवा इलाज के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर केस दर्ज कराया। परमेश्वरपुर निवासी शिवम शुक्ला पुत्र चंद्रभूषण शुक्ला ने पुलिस को बताया कि मेरे धान के खेत में उनके गांव के ही कुछ लोगों के जानवर चर रहे थे। जब मैंने मना किया तो सभी ने मिलकर मुझे डंडे से पीटा। पुलिस ने आरोपी धीरज निषाद, दीपक निषाद, सकिन निषाद निवासी परमेश्वरपुर पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...