फतेहपुर, नवम्बर 10 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के पचीसा मजरे खैरई में फसल चराने से मना करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई और उसकी फसल काटने की धमकी भी दी गई। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना किशनपुर क्षेत्र के गनही निवासी राहुल सिंह पुत्र राधामुनी ने आरोप लगाया कि बीते रविवार को पचीसा स्थित खेतों में इसी गांव का निवासी समशुल पुत्र मजिद अपने जानवरों को चरा रहा था। इससे फसल नष्ट हो रही थी। मना करने पर समशुल ने उसे जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपित समशुल उसके खेतों में खड़ी फसल को कटाने की धमकी भी दे रहा है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...