भागलपुर, जून 6 -- थाना क्षेत्र के गनगनिया वार्ड तीन में मकई लगे खेत में मवेशी से फसल खिलाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अखिलेश कुमार मंडल ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि मुझे घायल किए जाने के बाद मेरी पत्नी के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार किए जाने के साथ पत्नी के कान की बाली, घर में रखे जेवरात ले लिया। घायल अवस्था में मुझे मायागंज रेफर कर दिया। थाना दर्ज मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...