अररिया, नवम्बर 22 -- फारबिसगंज। फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के डोरिया गांव में मवेशी द्वारा फसल चरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। जख्मी व्यक्तियों की पहचान डोरिया निवासी सकीना, सैफुल, रजिया और निशा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...