देवघर, जून 24 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत जियाखाड़ा गांव में फसल चराने को लेकर गाली-ग्लौज और मारपीट मामले में थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के रिंकू वर्मा, पिता- विसू महतो द्वारा 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। उसमें उसके सठियारी में लगे फसल बार-बार चराने व 23 जून को पंचायती के दौरान सबके सामने गाली-ग्लौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाकर पुत्र व उसे गंभीर रूप से घायल कर देने का जिक्र किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के वीरेंद्र यादव, पिता- सतनन यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...