कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के लौधौरा मजरा दानपुर निवासी सबराज ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने खेत की ओर गया था। वहां पहुंचने पर देखा कि इलाके के नसरुल्लापुर निवासी बिफई, संजय व दरोगा अपने मवेशियों से खेत में खड़ी फसल चरा रहे थे। इसका विरोध करने पर तीनों ने मिलकर पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी हरीश तिवारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...