बगहा, मई 24 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत में वर्ष 2023 खरीफ फसल सहायता योजना के द्वारा किसानों के बीच दिये गये राशि में भेद भाव बरती गयी है। इसको लेकर आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। किसान अशोक प्रसाद पटेल,अवध लाल प्रसाद, मुकेश पटेल, हरिलाल यादव, बटेश्वर यादव, अनोज पटेल, बनारसी महतो,तुलसी यादव, राजेश पासवान ,मदन प्रसाद, श्रीकांत महतो आदि ने बताया कि खरीफ फसल सहायता योजना वर्ष 2023 के तहत पंचायत के कुल एक हजार एक सौ पचपन किसानों ने आवेदन किया था। जिसमें सभी किसानों का कृषि सलाहकार द्वारा जिरोटैग किया गया। लेकिन कुल चार सौ छह किसानों को ही योजना का लाभ मिला। उसमें भी एक ही घर में तीन से चार सदस्यों को लाभ दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिन किसानों के पास ज्य...