भागलपुर, अगस्त 7 -- अकबरनगर नपं की अध्यक्ष किरण देवी ने किसानों की फसल क्षति को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर को पत्र लिखकर शीघ्र सहायता की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और ओवरफ्लो के कारण अकबरनगर तथा आसपास के दियारा क्षेत्रों के किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अविलंब राजस्व विभाग की टीम भेजकर क्षति का आंकलन कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...