अररिया, दिसम्बर 10 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के बरहट गांव निवासी फरमान अली ने ट्रैक्टर से फसल क्षति करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही पांच नामजद सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज केस में मो. नौशाद अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मो. हसीबुल उर्फ जम्बू, मो. वसीक व मो. अलीम को आरोपी बनाया गया है। घटना बीते 28 नवम्बर की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि को दिन के करीब एक बजे उक्त नामजद लोग 20-25 लोगों के साथ आया और दरवाजे के बगल के खेत में लगे मकई, प्याज व लहसुन फसल को ट्रैक्टर से क्षति करने लगा। मना करने पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए, रंगदारी मांगने, धक्का-मुक्की व छिनतई की घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाया गया है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में...