बलिया, नवम्बर 3 -- बिल्थरारोड। कांग्रेस नेता लालू राम मिर्घा ने कहा कि मोंथा चक्रवात के दौरान तूफानी बारिश से किसानों की कमर टूट गई है। धान की फसल खराब हो गई। ऐसे में सरकार किसानों को फसल की क्षति का मुआवजा देने के साथ रबी की बुवाई के लिए मुफ्त खाद-बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। उन्होंने इसके साथ ही किसानों का ऋण माफ किए जाने की मांग की है। कहा कि किसानों के बीच जाकर क्षति का आकलन करने के साथ ही विपदा की इस घड़ी में अन्नदाताओं की पूरी मदद होनी चाहिए। किसानों की हित में सरकार समय से सार्थक कदम नहीं उठाएगी तो किसान रबी की बुवाई भी नहीं कर पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...