गोरखपुर, मार्च 12 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद रामगढ़ताल क्षेत्र के झरवां निवासी हरिओम के तहरीर पर खोराबार पुलिस मंगलवार को देर रात उसी गांव के जितेंद्र यादव उर्फ लक्ष्मण यादव व खोराबार के जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी राजू निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हरिओम का कहना है कि खोराबार इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद के टोला छोटकी सेमरी मे 2.5 एकड़ भूमिधरी जमीन है। वह और उनके पिता वर्षों से उक्त जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। इस वर्ष नवंबर में खेत की जुताई करके उस पर सरसों फसल की बुआई की गई थी। आरोप लगाया कि झरवां गांव के जितेंद्र उर्फ लक्ष्मण यादव व खोराबार इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद के टोला छोटकी सेमरी निवासी राजू निषाद ने फसल पर दवा छिड़कर नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...