लातेहार, दिसम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा की चेतर पंचायत के आन गांव में बुधवार से दलहन खेती पर 14 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम केंद्रीय राजकीय नाशीज़ीव प्रबंधन केंद्र, रांची के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन सहायक वनस्पति संरक्षण पदाधिकारी संदीप साल्वे ने किसानों को दलहन की वैज्ञानिक खेती, बेहतर पैदावार के तरीके तथा फसलों को कीट और रोगों से बचाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, संतन प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, आदित्य प्रसाद, मंटू भुइयां समेत कई किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...